अयोध्या: प्रचंड गर्मी और बिजली कटौती से बेहाल हुए लोग, बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा

अयोध्या: प्रचंड गर्मी और बिजली कटौती से बेहाल हुए लोग, बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा

अयोध्या। प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती के काटों से जनमानस बेहाल हो गया है। तपिश और उमस के चलते सामान्य जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। जरूरी कामों से ही बाहर निकल रहे लोगों को गर्मी के वार ने परेशान कर दिया है। खासकर स्कूल आने जाने वाले नौनिहालों पर हीट स्ट्रोक का खतरा …

अयोध्या। प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती के काटों से जनमानस बेहाल हो गया है। तपिश और उमस के चलते सामान्य जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। जरूरी कामों से ही बाहर निकल रहे लोगों को गर्मी के वार ने परेशान कर दिया है। खासकर स्कूल आने जाने वाले नौनिहालों पर हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। इसी बीच बिजली ने भी कटौती की हदें पार कर दी हैं।

अप्रैल से ही तेवर में आई गर्मी अब पूरी तरह अपने रौद्र रूप में आ गई है। मई के दूसरे सप्ताह में असहनीय गर्मी के कारण जन सामान्य बुरी तरह से प्रभावित है। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तो यह हाल रहता है कि लोगों का चैन की सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। कड़ी धूप और तपन के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है।

वहीं चौक बाजारों में भी खरीदारी पर असर पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए सबसे बड़ा संकट है। भीषण गर्मी से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस दौरान बला की गर्मी के बीच शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कटौती बढ़ गई है। बुधवार को जहां चौक क्षेत्र में दिन भर कटौती होती रही वहीं गुरुवार को रिकाबगंज इलाका कटौती से प्रभावित रहा।

जिले की मिल्कीपुर, सोहावल और बीकापुर तहसील क्षेत्रों में भी कटौती चरम पर है। इसके अलावा सामान्य रोस्टिंग भी ग्रामीण क्षेत्रों को झेलनी पड़ रही है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार कोअधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 85 और न्यूनतम 45 प्रतिशत रेकार्ड की गई, जबकि हवा की गति 3.5 किलोमीटर प्रति घंटा और दिशा : दक्षिणी-पूर्वी रही। अगले चौबीस घंटे के बारे में अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। कहीं-कहीं आंधी आने की संभावना है।

पढ़ें-लखनऊ: प्रचंड गर्मी से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था, बंद पड़ी इकाइयां यूपी में बढ़ा रही विद्युत संकट