रामपुर : गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला- भविष्य में नहीं करूंगा अपराध

रामपुर : गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला- भविष्य में नहीं करूंगा अपराध

स्वार, अमृत विचार। सरकार की सख्ती के चलते पांच माह से लापता चल रहा हिस्ट्रीशीटर कोई अपराध नहीं करने की लिखी तख्ती गले में डालकर कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली प्रभारी के सामने भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करने की कसम खाई। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटर का मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर …

स्वार, अमृत विचार। सरकार की सख्ती के चलते पांच माह से लापता चल रहा हिस्ट्रीशीटर कोई अपराध नहीं करने की लिखी तख्ती गले में डालकर कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली प्रभारी के सामने भविष्य में कोई भी अपराध नहीं करने की कसम खाई। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटर का मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कर घर पर ही रहने की सख्त हिदायत दी।

मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई रही है। जिसके चलते अपराधियों व अपराध करने वाले में पुलिस का खौफ बना है। आए दिन अपराधी थानों में जाकर सरेंडर कर रहे है। तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत नरपतनगर निवासी उसमान पुत्र अमजद के ऊपर कोतवाली में गोकशी के सात मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने 2016 में गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

लेकिन उसमान लगातार गोकशी के मामलों में लिप्त रहा। 2019 में पुलिस ने उसकी हिस्ट्री खोल रजिस्टर नंबर आठ में दर्ज कर दिया था। पांच माह पूर्व हिस्ट्रीशीटर उसमान घर लापता हो गया।जिस पर पुलिस ने उसे काफी तालाश किया लेकिन हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका।पुलिस द्वारा की जा रही अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ बड़ी कार्रवाई के खौफ के चलते पांच माह बाद हिस्ट्रीशीटर उसमान अपराधों से तौबा करने की लिखी तख्ती गले में डाल कोतवाली वाली पहुंच गया।

कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह के समक्ष पेश होकर अपने बारे में जानकारी दी।जिस पर कोतवाली प्रभारी ने रजिस्टर खंगाला।उन्हें हिस्ट्रीशीटर की पूरी जानकारी मिली। हिस्ट्रीशीटर ने कोतवाली प्रभारी के सामने भविष्य मे कोई भी अपराध न करने की कसम खाई। कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पांच माह से गायब था आज अचानक कोतवाली पहुंच गया।हिस्ट्रीशीटर को घर पर ही रहने की सख्त हिदायत दी है।

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत: ऑटो लिफ्टर गिरोह के निशाने पर अस्पताल और बारात घर

ताजा समाचार