बरेली: प्रदेश स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता में रिधिविक ने जीता गोल्ड

बरेली: प्रदेश स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता में रिधिविक ने जीता गोल्ड

अमृत विचार, बरेली। जौनपुर में आयोजित 11वीं जूनियर तीरदांजी प्रतियोगिता में बरेली के रिधिविक अरोरा ने बरेली का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता। रिधिविक के पिता अंकित अरोरा ने बताया कि शुरुआत से ही रिधिविक को तीरदांजी की ओर से रुचि थी, अपने पैशन की ओर से ये उसका पहला कदम है। इसमें रिधिविक …

अमृत विचार, बरेली। जौनपुर में आयोजित 11वीं जूनियर तीरदांजी प्रतियोगिता में बरेली के रिधिविक अरोरा ने बरेली का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता। रिधिविक के पिता अंकित अरोरा ने बताया कि शुरुआत से ही रिधिविक को तीरदांजी की ओर से रुचि थी, अपने पैशन की ओर से ये उसका पहला कदम है। इसमें रिधिविक की मां श्वेता ने उसे बधाई दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: साहब! भोजीपुरा सीएचसी में चरम पर भ्रष्टाचार…