अयोध्या: फायर बिग्रेड ने आग से बचाव के लिये हास्पिटल व नर्सिंग होम में कराई मॉक ड्रिल, चेक किये सुरक्षा मानक

अयोध्या। पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के निर्देश के क्रम में यहां अग्निशमन विभाग की ओर से हास्पिटल व नर्सिंग होम में आग से बचाव के लिए माक ड्रिल कराई गई और सुरक्षा मानकों को चेक किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर सर्विस चालक राम प्रसाद पाण्डेय, फायरमैन सुनील तिवारी, फायरमैन अवधेश पाण्डेय …
अयोध्या। पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के निर्देश के क्रम में यहां अग्निशमन विभाग की ओर से हास्पिटल व नर्सिंग होम में आग से बचाव के लिए माक ड्रिल कराई गई और सुरक्षा मानकों को चेक किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर सर्विस चालक राम प्रसाद पाण्डेय, फायरमैन सुनील तिवारी, फायरमैन अवधेश पाण्डेय आदि के द्वारा कौशल चाइल्ड केयर सिविल लाइन, मंजूषा ट्रामा सेंटर सिविल लाइन, आनंद हॉस्पिटल नियावां का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण भी किया गया।
वहां उपलब्ध अग्निशमन व्यवस्थाओं को चेक किया। चिकित्सक/स्टाफ व अन्य को आग से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया व माक ड्रिल कराई गई।इसके अलावा लीडिंग फायरमैन रमाशंकर सिंह , फायर सर्विस चालक दिनेश कुमार मिश्र, फायरमैन मनमोहन सिंह व अन्य स्टाफ के सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंगटनगंज, विद्या मेमोरियल हॉस्पिटल व फायर स्टेशन रुदौली क्षेत्रांतर्गत न्यू सिटी हॉस्पिटल भेलसर का फायरमैन जितेंद्र बहादुर सिंह द्वारा अग्नि से सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। अग्नि से बचाव के बारे में बताया गया।
यह भी पढ़ें:-रामपुर : तेल के गोदाम लगी आग, लिंटर फटा, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग किया काबू