मेरठ: मुलायम के बयान पर दया शंकर सिंह का पलटवार, कहा- देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक

मेरठ: मुलायम के बयान पर दया शंकर सिंह का पलटवार, कहा- देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सलीस के बयान पर कहा कि तुष्टिकरण और सभी धर्मों को समान देखने में फर्क होता है। सभी धर्मों को समान देखेंगे तो बात अलग होगी। वहीं सांसद बृज भूषण शरण सिंह के राज …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सुन्नी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सलीस के बयान पर कहा कि तुष्टिकरण और सभी धर्मों को समान देखने में फर्क होता है। सभी धर्मों को समान देखेंगे तो बात अलग होगी। वहीं सांसद बृज भूषण शरण सिंह के राज ठाकरे को अयोध्या में न घुसने देने के बयान पर उन्होंने कहा, “मैं किसी व्यक्ति के अपने विचारों पर क्या कह सकता हूं, आप मीडिया वाले ही टिप्पणी कर सकते हैं।

देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक : दया शंकर सिंह

दूसरी तरफ यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी जमीन खो चुकी है। देश में मोदी-योगी का मैजिक चल रहा है। सपा जातिवादी पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने हाजी सलीस के बयान पर कहा कि यही लोग देश की संस्कृति को नष्ट करने वाले हैं, ऐसी मानसिकता के लोग ही ऐसी बात करते हैं। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि सड़कों पर एक भी डग्गामार वाहन नहीं दौड़ेगा। यूपी के 12000 गांवों में बसों का आवागमन नहीं है और जल्द ही 1150 नई बसें आ रहीं हैं। वाहनों की फिटनेस और परमिट की जांच हो रही है।

बागपत में स्कूल वैन से हुई छात्र की मौत पर ये बोले परिवहन मंत्री

वहीं बागपत में स्कूल वैन से हुई छात्र आयुष की मौत पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि जो दोषी होगा कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हमने दो आरटीओ और एक टीआई को लापरवाही को लेकर निलंबित किया है। आपको बता दें कि वी के सिंह और दया शंकर सिंह मेरठ के माधवकुंज में भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:-बलिया के अखार गांव में भाजपा उम्मीदवार दया शंकर सिंह की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर