सीतापुर: तीन दर्जन से अधिक गांव के आवागमन का मुख्य मार्ग जर्जर, क्षेत्रीय नागरिकों ने की मरम्मत की मांग

सीतापुर: तीन दर्जन से अधिक गांव के आवागमन का मुख्य मार्ग जर्जर, क्षेत्रीय नागरिकों ने की मरम्मत की मांग

सीतापुर। विकासखंड रेउसा के अंतर्गत रेउसा-तंबौर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की उदासीनता की वजह से वित्तपोषित खुरवलिया से किशोरगंज जाने वाला मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उक्त मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे ही नहीं बल्कि डामर सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। खुरवलिया से लेकर किशोरगंज तक कई स्थानों पर …

सीतापुर। विकासखंड रेउसा के अंतर्गत रेउसा-तंबौर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की उदासीनता की वजह से वित्तपोषित खुरवलिया से किशोरगंज जाने वाला मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उक्त मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे ही नहीं बल्कि डामर सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है।

खुरवलिया से लेकर किशोरगंज तक कई स्थानों पर डामर रोड उखड़ गई है और रोड़ा-बजड़ी गायब होकर सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं, वहीं कई स्थानों पर सड़क धंस गई है, कई पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उक्त मार्ग पर सैकड़ों दुपहिया चैपहिया मालभाड़ा ले जाने वाले वाहनों का जोखिम भरा आवागमन हमेशा बना रहता है। आये दिन राहगीर इस गड्ढायुक्त सड़क में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

खुरवलिया से किशोरगंज जाने वाला यह मार्ग बाढ़ प्रभावित तटीय इलाके के बाशिंदों के अलावा भिठना, दलपतपुर, भानीपुर चक, लौकी नेवादा, चैसा, कादिरपुरवा, सालपुर, छरेहटी, गुलाबपुरवा, कोलिया छड़िया, मेयोड़ी छोलहा, जटपुरवा, बढ़ईडीह, नगरौली, सेमरा, कुसमौरा, पकौरी, सिरसा, नकहा सहित करीब तीन दर्जन से अधिक गांव के आवागमन का एक मात्र मुख्य मार्ग है। क्षेत्रीय नागरिकों ने उक्त जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग की है।

पढ़ें-सीतापुर: सौ गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जर्जर, लोग परेशान