रामपुर: संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत पर भड़के परिजन, लगाया जाम

रामपुर: संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत पर भड़के परिजन, लगाया जाम

रामपुर, अमृत विचार। डूंगरपुर बिजली घर में तैनात संविदा कर्मचारी की मौत पर हंगामा हो गया। परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि लाइन पर काम करते समय लाइन चालू कर दी गई जिसके कारण संविदा कर्मचारी की बिजली से झुलसकर मौत हो गई। परिजन विद्युत निगम के जेई के खिलाफ रिपोर्ट …

रामपुर, अमृत विचार। डूंगरपुर बिजली घर में तैनात संविदा कर्मचारी की मौत पर हंगामा हो गया। परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि लाइन पर काम करते समय लाइन चालू कर दी गई जिसके कारण संविदा कर्मचारी की बिजली से झुलसकर मौत हो गई। परिजन विद्युत निगम के जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े हैं। गुस्साए परिजनों ने धोबी घाट के निकट जाम भी लगाया। मौके पर अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

लाइन खराब होने की शिकायत मिलने पर रविवार को विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी गेंदनलाल उर्फ भगत जी 55 वर्षीय निवासी डूंगरपुर लाइन ठीक करने पहुंचे थे और वह शट डाउन लेकर लाइन संभाल रहे थे। तभी लाइन चालू होने पर वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए और घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई। व्यवहार कुशल गेंदालाल की मौत पर उनके परिजन-रिश्तेदार, मिलने वाले भड़क गए और जिला अस्पताल के निकट धोबी घाट पर रोड जाम लगाकर दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया इसके बाद मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दोपहर करीब 12:40 बजे गेंदन लाल के परिजनों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया।

मोर्चरी के निकट महिलाएं दहाड़े मार-मारकर रोने लगीं। काफी भीड़ एकत्र हो गई। परिजन दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, शहर कोतवाल समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में चार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण