कोलकाता में बनी देवी काली की मूर्ति ब्रिटिश संग्रहालय में एक प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायेगी (रुमेला सिन्हा)

कोलकाता में बनी देवी काली की मूर्ति ब्रिटिश संग्रहालय में एक प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायेगी (रुमेला सिन्हा)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कुम्हारों की बस्ती कुम्हारटोली में तैयार की गई देवी काली की पांच फुट लंबी मूर्ति ब्रिटिश संग्रहालय में एक प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायेगी। इस संग्रहालय में नारी शक्ति के कई चेहरों को उजागर करने वाली दुनियाभर की मूर्तियों और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को इनसे अवगत कराया जायेगा। …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कुम्हारों की बस्ती कुम्हारटोली में तैयार की गई देवी काली की पांच फुट लंबी मूर्ति ब्रिटिश संग्रहालय में एक प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायेगी। इस संग्रहालय में नारी शक्ति के कई चेहरों को उजागर करने वाली दुनियाभर की मूर्तियों और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को इनसे अवगत कराया जायेगा।

शिल्पकार कौशिक घोष को इस मूर्ति बनाने में डेढ़ महीने का समय लगा। उन्होंने कहा कि वह इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं। परियोजना के लिए लंदन में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) बंगालियों की एक समिति, ‘कैमडेन दुर्गा पूजा’ ने दिसंबर में घोष से संपर्क किया था।

घोष ने कहा कि एक बंगाली और एक भारतीय होने के नाते मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी कला को अन्य मूर्तियों के बीच संग्रहालय में जगह मिलेगी। मैंने प्रदर्शनी के विषय को ध्यान में रखते हुए मूर्ति बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले फाइबर और पेंट का उपयोग किया है।

‘कैमडेन दुर्गा पूजा’ के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने कहा कि हिंदू धर्म और व्यक्तिगत जीवन तथा आस्था प्रणाली दोनों में देवी काली के महत्व को समझाने के लिए एक श्रृंखला का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा,‘‘यह इस तरह की पहली प्रदर्शनी है, जिसका उद्घाटन 17 मई को होगा। मूर्ति को पहले ही संग्रहालय में लाया जा चुका है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ब्रिटिश संग्रहालय से कायटे मैकस्वीनी और कैमडेन द्वारा गठित एक समिति के बीच इस परियोजना को लेकर कई दौर की बातचीत की गई थी। इसके बाद कुम्हारटोली में एक प्रसिद्ध शिल्पकार कौशिक घोष से संपर्क किया गया था।’’ कैमडेन समिति के महासचिव सुनबीर सान्याल ने बताया कि मूर्ति को ब्रिटिश संग्रहालय के अधिकारियों द्वारा अब प्रदर्शनी के लिए तैयार किया जा रहा है।पढ़ें-काशी-ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर मुस्लिम पक्ष ने कमिश्नर पर पक्षपात का लगाया गंभीर आरोप, हटाने की उठी मांग