बरेली: दो राजकीय स्कूलों के जीर्णोद्धार को मिली 3.66 लाख की धनराशि

बरेली, अमृत विचार। जिले में शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी माध्यमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। कुछ जगहों पर नए भवन भी बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत आंवला स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और अगरास के राजकीय इंटर कॉलेज का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 3 लाख 66 हजार की …
बरेली, अमृत विचार। जिले में शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी माध्यमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। कुछ जगहों पर नए भवन भी बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत आंवला स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और अगरास के राजकीय इंटर कॉलेज का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
इसके लिए पहले चरण में 3 लाख 66 हजार की धनराशि से विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इसके लिए निर्माणदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उम्मीद है कि दो – तीन महीनों में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जिले में कुल 54 राजकीय स्कूल हैं। इनमें से कुछ स्कूलों में नए भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इसमें जीर्णोद्धार, मरम्मत और वृहद भवन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन से बजट स्वीकृत होने के बाद लोक निर्माण विभाग को इस दिशा में आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत रंगाई पोताई, फर्नीचर, जर्जर हिस्से का दोबारा निर्माण कराने की योजना है। इसके अलावा एडेड विद्यालयों के लिए भी एक योजना है। वह प्रस्ताव बनाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर दो करोड़ का प्रस्ताव विद्यालय बनाते हैं तो 50 प्रतिशत धनराशि मैनेजमेंट को और बाकी 50 प्रतिशत सरकार की ओर से दी जाएगी।