बुंदेलखंड प्रवास पर 7 मई को झांसी जायेंगे सीएम योगी, ललितपुर में सुनेंगे मुरारी बापू के प्रवचन

बुंदेलखंड प्रवास पर 7 मई को झांसी जायेंगे सीएम योगी, ललितपुर में सुनेंगे मुरारी बापू के प्रवचन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के बुंदेलखंड प्रवास पर सात मई को झांसी और ललितपुर जायेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के अलावा मशहूर कथावाचक मुरारी बापू के ललितपुर में चल रहे प्रवचन में भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के बुंदेलखंड प्रवास पर सात मई को झांसी और ललितपुर जायेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के अलावा मशहूर कथावाचक मुरारी बापू के ललितपुर में चल रहे प्रवचन में भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी का यह पहला बुंदेलखंड दौरा होगा।
उनके संभावित आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार योगी शनिवार को शाम चार बजे झांसी पहुंचेंगे। जहां वह आयुक्त सभागार में झांसी मंडल की विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इस बैठक में जालौन जिले के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे। बैठक के बाद शाम पांच बजे योगी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सायं साढ़े पांच बजे से विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री झांसी स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को सुबह नौ बजे वह झांसी से ललितपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। ललितपुर में योगी सुबह साढ़े नौ बजे मुरारी बापू के कथास्थल पर पहुंचेंगे। लगभग आधा घंटा कथास्थल पर रुकने के बाद वह ललितपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिये समीक्षा बैठक करेंगेे।

गौरतलब है कि ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित एक मासूम बच्ची के साथ पुलिस थाने में थाना प्रभारी द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला पिछले दिनों सामने आने पर विपक्षी दल योगी सरकार के विरुद्ध हमलावर है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यह मामला उजागर होने के अगले ही दिन बुधवार को ललितपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर योगी-राज में पुलिस के बेलगाम होने का आरोप लगाया।

अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मामले में सरकार की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है। गुरुवार को भी ललितपुर के महरौनी कोतवाली में एक महिला को पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के बाद कोतवाली प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इन वारदातों के सुर्खियों में होने के बीच ही मुख्यमंत्री का ललितपुर दौरा स्थानीय प्रशासन के लिये खासा तनाव भरा साबित होने के आसार हैं। मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद दिन में सवा 11 बजे से आधा घंटे तक इलाके के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे लखनऊ रवाना होने से पहले वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:-6 मई को सीएम योगी करेंगे अयोध्या का दौरा, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर