रामपुर: ‘गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत’

रामपुर: ‘गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत’

रामपुर, अमृत विचार। सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीब के विकास के लिए गरीब के कल्याण की योजनाओं के लिए काम हो रहा है। कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार …

रामपुर, अमृत विचार। सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीब के विकास के लिए गरीब के कल्याण की योजनाओं के लिए काम हो रहा है। कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा चुनी गई है और गरीबों की बात चौपाल के माध्यम से सुनी जा रही हैं।

कहा कि वर्ष 2024 तक नल के माध्यम से शुद्ध जल देने का निर्णय प्रधानमंत्री ने लिया है। मुख्यमंत्री उनके राज्य के मंत्री और सभी अधिकारी गरीबों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने की पराकाष्ठा कर रहे हैं। कहा कि वर्ष 2024 तक सभी गरीबों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचे यह प्रयास है। ताकि, किसी के परिजन बीमार नहीं हों इसकी सरकार और अधिकारी चिंता करेंगे। गोरखपुर में शुद्ध पानी पहुंचने पर दिमागी बुखार की बीमारी खत्म हो गई।

विकास भवन में गुरुवार को अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में जल शक्ति सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के मंत्री ने कहा कि सरकार की यह योजनाएं पिछले पांच साल से चल रही हैं। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, कोविड अस्पताल, नदियों को जिंदा करने की योजना और कानून व्यवस्था इन सभी बिंदुओं पर चर्चा हो रही है।

कहा कि मेरे साथ दो मंत्री और आएं हैं जोकि, बिजनौर और संभल गए हैं। कहा कि रामपुर जनपद महत्वपूर्ण है और यहां के गरीबों का विकास होना चाहिए। पिछले 70 सालों से कांग्रेस, सपा और बसपा का शासन रहा है। पिछले पांच साल से भाजपा के शासन में गरीबों की चिंता की जा रही है। रामपुर में 72 करोड़ की धनराशि से छह हजार 113 आवास बनवाए गए हैं। 75 अमृत सरोवर और 1151 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

147 भू माफिया और अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 20794 मामलों का निस्तारण कराकर 639.67 हेक्टेअर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है। गन्ना किसानों का भुगतान हो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसानों को फसल ऋण मोचन, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड योजनाओं को सरकार जमीनी स्तर पर उतारने का काम कर रही है कहा कि और नीचे तक जाकर गरीब के विकास और कल्याण के लिए काम होगा।

कहा कि अच्छा काम होने पर प्रधानमंत्री ने मन की बात में रामपुर का जिक्र भी किया। कहा कि गरीबों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचे स्वच्छता बनी रहे कैसे उसका रख रखाव करेंगे इसके लिए सरकार और अधिकारी चिंता कर रहे हैं। शुद्ध पानी स्वच्छ पानी सीधे घरों तक पहुंचेगा। कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है,शौचालय मिल चुका है आयुष्मान कार्ड पांच लाख का मिल चुका है, गैस और बिजली का कनेक्शन मिल चुका है। गरीब को फ्री अन्न का वितरण किया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की भी सरकार को फिक्र है। इसके बाद जल शक्ति मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का जायजा लेने के दौरान मरीजों से हालचाल पूछा। इस पहले जल शक्ति विभाग मंत्री ने गेस्ट हाउस में सलामी ली। इस मौके पर विधायक राजबाला, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, पूर्व एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- सांसद नवनीत राणा जाति प्रमाणपत्र मामला: उच्चतम न्यायालय जुलाई में करेगा सुनवाई

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला