‘कंडोम बेच रही’ Nushrratt Bharuccha पर जमकर बरसे ट्रोलर्स, किये Dirty कमेंट्स

‘कंडोम बेच रही’ Nushrratt Bharuccha पर जमकर बरसे ट्रोलर्स, किये Dirty कमेंट्स

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है, फिल्म में एक्ट्रेस सेल्सगर्ल बनी हैं। जो कंडोम बेचती है और लोगों को इसके बारे में जानकारी और जागरूक करने का काम करती है।   View this …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है, फिल्म में एक्ट्रेस सेल्सगर्ल बनी हैं। जो कंडोम बेचती है और लोगों को इसके बारे में जानकारी और जागरूक करने का काम करती है।

नुसरत भरूचा हुईं ट्रोल

यह फिल्म 10 जून को मूवी हॉल में रिलीज होगी। इसका जल्द ट्रेलर रिलीज होने वाला है, इससे पहले मूवी के पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुके हैं।

कंडोम को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया। उन्हें स्लट शेम किया है। नुसरत ने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर दिया।

आप उंगली उठाओ मैं आवाज उठाती हूं- नुसरत

स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- बस यही सोच तो बदलनी है। यही तो मैं कह रही हूं। कोई बात नहीं आप उंगली उठाओ मैं आवाज उठाती हूं।

‘जनहित में जारी’ के मजेदार पोस्टर्स

मूवी के पोस्टर्स पर मजेदार टैगलाइन या कहे स्लोगन लिखे हैं। जैसे औरत के अनादर से शर्म करो, कंडोम की बातों से नहीं। ड्रग्स खरीदने से शर्म करो, कंडोम खरीदने से नहीं। आप उंगली उठाओ, मैं आवाज उठाऊंगी। स्टॉकिंग करने से शर्म करो, कंडोम इस्तेमाल करने से नहीं।

पढ़ें-नोरा फतेही के साथ रिलेशनशिप पर टेरेंस लुईस ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात