बरेली: गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मंजूरी

बरेली: गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मंजूरी

बरेली,अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र की गौशगंज रेलवे क्रासिंग पर अब राहगीरों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पहल पर गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग के बीच ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। कई …

बरेली,अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र की गौशगंज रेलवे क्रासिंग पर अब राहगीरों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पहल पर गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग के बीच ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। कई बार सांसद के पास शिकायतें पहुंचीं। इस पर सांसद ने रेलवे अधिकारियों से ओवरब्रिज बनवाने के संंबंध में बात की और प्रस्ताव बनाकर दिया। प्रस्ताव पर रेलवे अधिकारियों ने रेलवे क्रॉसिंग संख्या 352 स्थिति का सर्वें कराकर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी।

जिसके बाद धर्मेंद्र कश्यप की पैरवी के बाद गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग के बीच ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी गई है। मुरादाबाद-लखनऊ सेक्शन पर चौकीदार लेबल क्रासिंग से पौने दो सौ से ज्यादा ट्रेनें रोज निकलती हैं। जिसकी वजह से बुखारा की ओर से फरीदपुर जाने वाले वाहन क्रासिंग बंद होने की वजह से गौशगंज क्रॉसिंग की ओर ट्रैफिक डायवर्जन हो जाता है, इसलिए यह रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से वाहन की लंबी कतार लग जाती है।

रूट डायवर्जन के दौरान वाहन चालकों की समस्या और बढ़ जाती है। वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। ऐसे में एंबुलेंस जाम में फंसने के कारण मरीज को अस्पताल ले जाने में असुविधा होती है। मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के अनुसार पिछले महीने क्षेत्र के लोगों ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप से ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की थी।

जिसके बाद सांसद ने रेल मंत्रालय के अफसरों से बात कर जाम से निपटने को गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मंजूरी दिलाई है। वहीं, डीआरएम अजय नंदन ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी को पत्र भेजा है। जिसमें गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग के बीच ओवरब्रिज निर्माण के बाबत पत्र लिखकर राज्य सरकार के हिस्से की जमीन का सीमांकन कर सरकार को प्रस्ताव तैयार कराकर लखनऊ मुख्यालय भिजवाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: पत्नी की सरिया घोंपकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे