हल्द्वानी: ट्रांसफार्मर फुंका, दोपहर में गर्मी से बिलबिलाए लोग, प्रदर्शन

हल्द्वानी,अमृत विचार। ईद से एक दिन पहले मलिक के बगीचे में बिजली का संकट गहरा गया। यहां ट्रांसफार्मर फुंकने से कई घरों की बिजली गुल हो गई। पूरी दोपहरी लोगों को समस्या हुई तो गुस्साए लोग बिजलीघर पर पहुंच गए। उन्होंने वहां प्रदर्शन किया और समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। तेरह …
हल्द्वानी,अमृत विचार। ईद से एक दिन पहले मलिक के बगीचे में बिजली का संकट गहरा गया। यहां ट्रांसफार्मर फुंकने से कई घरों की बिजली गुल हो गई। पूरी दोपहरी लोगों को समस्या हुई तो गुस्साए लोग बिजलीघर पर पहुंच गए। उन्होंने वहां प्रदर्शन किया और समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
तेरह बीघा बिजलीघर के अंतर्गत इस क्षेत्र में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर है। इससे कई घर जुड़े हैं। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया। यहां के रहने वाले शाहनवाज मलिक के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। हालांकि उसके बाद ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू कर दिया गया।
जेई चांद मोहम्मद ने बताया कि नाले और कब्रिस्तान के बीच में यह ट्रांसफार्मर है, इसलिए मशीन से इसे नहीं रखा जा सका। श्रमिकों द्वारा काम कराया जा रहा है, इसलिए वक्त लग रहा है। प्रदर्शन करने वालों में इकराम मिकरानी, भूरे खां, इमरान खान, जलीस, शकील, पप्पू आदि मौजूद रहे।