लखीमपुर खीरी: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/धौरहरा,अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर जालिमनगर पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों धौरहरा से बहराइच अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा उस समय हुआ जब कस्बा धौरहरा के पठान वार्ड मोहल्ला निवासी अनीस (25) और आरिफ (22) शुक्रवार दोपहर अपनी बाइक से बहराइच के लिए निकले थे। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर जालिमनगर पुल के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही एक अल्टो कार से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसी बीच, ट्रक का पहिया आरिफ के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह कुचलकर मौके पर ही मृत हो गया। अनीस इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल अनीस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। आरिफ की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुँच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में नेपाली युवक गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद

संबंधित समाचार