बरेली: गोशाला में सफाई और सुव्यविस्थत गोवंश देख मंत्रियों ने की तारीफ

बरेली: गोशाला में सफाई और सुव्यविस्थत गोवंश देख मंत्रियों ने की तारीफ

अमृत विचार, बरेली। मंडल प्रभारी मंत्री समूह ने शुक्रवार को गोशाला का निरीक्षण किया तो यहां व्यवस्थित गोवंश, उनके खानपान की उचित व्यवस्था और सफाई देखकर यहां के प्रभारी की तारीफ की। मंत्री समूह के साथ डीएम और एसएसपी भी मौजूद थे। मंडल प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश …

अमृत विचार, बरेली। मंडल प्रभारी मंत्री समूह ने शुक्रवार को गोशाला का निरीक्षण किया तो यहां व्यवस्थित गोवंश, उनके खानपान की उचित व्यवस्था और सफाई देखकर यहां के प्रभारी की तारीफ की। मंत्री समूह के साथ डीएम और एसएसपी भी मौजूद थे। मंडल प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह शाम को सीबीगंज स्थित गोशाला पहुंचे।

यहां उन्होंने बनने वाली खाद के बारे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार से जानकारी की। यहां मौजूद गोवंश को गुड़ खिलाया और फिर पूछा पशुओं के लिए कितना चारा और चोकर आता है। उन्होंने स्टोर में रखा चारा देखा और उसकी रसीद भी देखी। डा. अशोक ने जितना बताया था उसके अनुसार पर्ची भी मिली।

मंत्री समूह गौशाला की व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए और उन्होंने विजिटर बुक के रूप में एक कागज पर लिखा कि 29 अप्रैल को कान्हा उपवन आश्रय स्थल के किए निरीक्षण में आश्रय स्थल की गोमाता व गोवंश को सुचारु व व्यवस्थित रूप से रखा गया है। यहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस प्रशंसनीय पत्र पर मंत्रियों ने हस्ताक्षर भी किए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई दो व्यापारियों की मौत

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे