पीलभीत: पीटीआर में मिली विश्व की सबसे छोटी बिल्ली

पीलभीत: पीटीआर में मिली विश्व की सबसे छोटी बिल्ली

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व अब बाघ, तेंदुओं के साथ-साथ दुर्लभ वन्यजीवों को भी रास आने लगा है। पीटीआर में विश्व की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पाटेड कैट देखने का दावा किया जा रहा है। जोकि शेडयूल वन की श्रेणी में आती है। पीटीआर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। …

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व अब बाघ, तेंदुओं के साथ-साथ दुर्लभ वन्यजीवों को भी रास आने लगा है। पीटीआर में विश्व की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पाटेड कैट देखने का दावा किया जा रहा है। जोकि शेडयूल वन की श्रेणी में आती है। पीटीआर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

पीटीआर अपनी जैव विविधता और बेहतर जलवायु की वजह से वन्यजीवों के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा है। यही वजह है कि यहां वन्यजीवों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। सिर्फ बाघों की ही बात करें तो पीटीआर चार साल में बाघों की संख्या दोगुनी होने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी हासिल कर चुका है।

बाघ, तेंदुआ, हिरन आदि के अलावा पीटीआर में दुर्लभ वन्यजीवों समेत पक्षियों, सांपों, तितलियों का भी अद्भुत संसार बसता है। इधर, अब वन्यजीव संरक्षण पर काम कर रही संस्था टरक्वाइज वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी द्वारा पीटीआर की हरीपुर रेंज के समीप विश्व की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पाटेड कैट देखने का दावा किया जा रहा है। संस्था के अख्तर मियां खां ने बताया कि रस्टी स्पाटेड कैट भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत शेड्यूल वन की श्रेणी में आती है। उनके मुताबिक रस्टी स्पाटेड कैट रात्रिचर प्राणी है।

जनपद में तीसरी बार दिखी दुर्लभ बिल्ली
टरक्वाइज वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी के अख्तर मियां खां के मुताबिक रस्टी स्पाटेड कैट जनपद के इतिहास में अब तक तीसरी बार देखी गई है। इससे पूर्व वर्ष 2010 में कैमरा ट्रेप स्टडी के दौरान देखा गया। जबकि दूसरी पर वर्ष 2020 में तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर डॉ. एच राजामोहन को माला रेंज स्थित धमेला कुआं के समीप देखने को मिली थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि बिल्ली परिवार पर लगातार अध्ययन किया जा रहा है। रस्टी स्पाटेड कैट का मिलना पीटीआर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बारात में मारपीट के बाद चली गोली, पुलिस ने दबा दी कार्रवाई

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर