पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, महिला ने भागकर बचाई जान

पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, महिला ने भागकर बचाई जान

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए बेकाबू ट्रक ने चारपाई पर आराम कर रहे किशोर को कुचल दिया, जबकि महिला ने भागकर खुद की जान बचाई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। …

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए बेकाबू ट्रक ने चारपाई पर आराम कर रहे किशोर को कुचल दिया, जबकि महिला ने भागकर खुद की जान बचाई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिया गया। तहसीलदार और इंस्पेक्टर ने चार घंटे बाद आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमाटग्म के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गोपाल नगर गांव निवासी विजयपाल (16) पुत्र प्रेमपाल की बहनें प्राथमिक विद्यालय सिरसा में पढ़ती हैं। रोज की तरह बुधवार को वह बहनों को लेने के लिए सिरसा गांव आया था। स्कूल की छुट्टी होने में समय बाकी था। कुछ दूरी पर एक मकान के बाहर महिला चारपाई पर बैठी हुई थी। चूंकि युवक अक्सर गांव में बच्चियों को लेने पहुंचता था तो अधिकांश लोग परिचित थे। ऐसे में वह भी चारपाई पर बैठकर आराम करने लगा।

इस बीच एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के खंभे को टक्कर मारता हुआ आया और चारपाई पर बैठे विजयपाल को कुचल दिया। महिला चारपाई से कूदकर भाग गई और खुद को जैसे-तैसे बचाया। यह देख भीड़ जमा होने लगी तो चालक पकड़े जाने के डर से ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। ग्रामीण भी काफी संख्या में जमा हो चुके थे। सभी ने हादसे को लेकर हंगामा कर दिया।

ट्रक मालिक और चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार जनार्दन सिंह, इंस्पेक्टर केके वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मगर, भीड़ ने मांग पूरी हुए बिना शव उठाने से ही मना कर दिया। अफसर और परिजन के बीच बातचीत चलती रही। करीब चार घंटे बाद सख्त कार्रवाई और हरसंभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: रिश्ता तय होने पर बनाए संबंध और फिर शादी से कर दिया इनकार, पांच लाख रुपये और बाइक की रख दी मांग