आजमगढ़: भयानक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, वाहन ने पीछे से मारी थी टक्कर

आजमगढ़: भयानक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, वाहन ने पीछे से मारी थी टक्कर

आजमगढ़। जिल के बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर पसका गेट पर बाइक से जा रहे मां-बेटे को वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके …

आजमगढ़। जिल के बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर पसका गेट पर बाइक से जा रहे मां-बेटे को वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले में सब इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि जिले के मिर्जापुर ठेकमा का रहने वाला मनीष कुमार (22) अपनी मांग आशा देवी (52) को बाइक पर बैठाकर अपने ननिहाल जा रहा था। बरदह थाना क्षेत्र के गोरखपुर प्रयागराज हाईवे पर यह हादसा हो गया।

मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीष अपनी मां को लेकर अपने ननिहाल सबसे मिलवाने लेकर जा रहा था, पर रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

सब इंस्पेक्टर भगत सिंह का कहना है कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

पढ़ें-चिलचिलाती गर्मी में ले आएंं ये पंखा, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 15 घंटे से ज्यादा