Shine City: 50 हजार का इनामी सह निदेशक गिरफ्तार, प्लॉट और विला दिलाने के नाम पर करता था ठगी

Shine City: 50 हजार का इनामी सह निदेशक गिरफ्तार, प्लॉट और विला दिलाने के नाम पर करता था ठगी

लखनऊ, अमृत विचार: 60 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाली शाइन सिटी कंपनी के सह निदेशक विनय कुमार सिंह को शनिवार को एसटीएफ ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी शाइन सिटी की प्रोक्सिमा डेवलपर्स में बतौर पार्टनर था। इसके साथ ही आरोपी महाठग सीएडी राशिद नसीम का दाहिना हाथ कहा जाता था।

डीएसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विनय कुमार सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह बलिया के गड़वार स्थित टेकारी हजौली का रहने वाला है। आरोपी विनय को सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे के पास से पकड़ा गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी विनय के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज तैयार करने, साजिश समेत अन्य धाराओं में 3 मामले सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर में वर्ष 2022 में दर्ज हुए थे। वह शाइन सिटी के निदेशक के साथ मिलकर लोगों को सस्ते मूल्य में प्लाट, विला, निवेश के नाम पर दोगुना रुपये देने और ज्वैलरी में निवेश के नाम पर ठगी करता था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक शाइन सिटी कंपनी में ड्राइवर और सीएमडी का गनर था। उसके काम को देखते हुए राशिद नसीम ने उसे सुल्तानपुर में शुरू की गई कंपनी की साइट पर बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड कराया था। कंपनी के भागने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था।

यह भी पढ़ेः Lucknow में कैफे की आड़ में रेस्त्रां चला रहे हुक्का बार, 2 गिरफ्तार

ताजा समाचार

ABVP ने गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में मनाई Vivekananda Jayanti, याद किए विवेकानंद के उपदेश 
Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क