लखनऊः बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, फिर बढ़ी ठंड, हवाएं दूषित
लखनऊ, अमृत विचार: सुबह-सुबह हुई बारिश ने एक फिर मौसम का मिजाज बदल दिया है। शहर में बादल छाए हुए हैं। शनिवार को निकली धूप से लग रहा था की ठंड से कुछ राहत मिलेगी। धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया था।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रविवार को बूंदाबांदी होने से और सोमवार से फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम होने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बूंदाबांदी से मौसम एक बार फिर बदल जाएगा और एक-दो दिन धूप के दर्शन नहीं होंगे।
दिनांक - अधिकतम तापमान - न्यूनतम तापमान
6 जनवरी 17.7 7.0
7 जनवरी 13.5 11.5
8 जनवरी 17.1 10.6
9 जनवरी 20.2 6.2
10 जनवरी 21.6 5.4
11 जनवरी 23.0 7.0
12 जनवरी 17.0 11.0
लालबाग चौथे दिन भी रहा लाल
मौसम के बदले मिजाज और हवा के बदले रुख के कारण वायु प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 171 पहुंच गया है। रविवार को हुई बारिश ने वायु प्रदूषण कम करने का काम तो किया है, लेकिन अभी भी हवा लोगों के लिए अनहेल्दी है। लालबाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 पहुंच गया और क्षेत्र रेड जोन में रहा। तालकटौरा औद्योगिक क्षेत्र में 164, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में एक्यूआई 169 रहा। गोमतीनगर 163, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक्यूआई 162 रहा और कुकरैल पिकनिक स्पाट-1 में एक्यूआई 159 रहा। AQI Index की बात की जाए तो लखनऊ में को कोई ऐसी जगह नहीं है जहां की हवा शुद्ध हो।
यह भी पढ़ेः UPPCL के पूर्व एमडी अयोध्या प्रसाद मिश्रा की 2.85 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने की जब्त