Bareilly: SIT की जांच...निलंबित लेखपाल समेत 4 के खाते फ्रीज, संपत्ति भी होगी सीज और लगेगा गैंगस्टर

Bareilly: SIT की जांच...निलंबित लेखपाल समेत 4 के खाते फ्रीज, संपत्ति भी होगी सीज और लगेगा गैंगस्टर
निलंबित लेखपाल और उसका साथी जा चुका है जेल।

बरेली, अमृत विचार : जमीनों पर कब्जा करने के मामले की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एसआईटी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। इसके अलावा उनकी संपत्तियों को सीज करने के साथ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गिरोह पर दो और मुकदमे दर्ज करने की तैयारी है। वहीं पुलिस ने निलंबित लेखपाल समेत चार आरोपियों के खाते सीज कर दिए हैं।

आकाश पुरम निवासी इलियास ने जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट निलंबित लेखपाल और उसके साथियों पर दर्ज कराई थी। आरोप था कि पुलिस ने सावन कुमार के साथ मिलीभगत करके उनके खिलाफ ही चालान की कार्रवाई की थी। पुलिस ने इस मामले में सावन कुमार और उसके साथी अमित राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लेखपाल के गिरोह ने हरुनगला के हरिओम सागर से 15 सौ रुपये का लालच देकर हिम्मत कोल्ड स्टोर का फर्जी बैनामा भी करा लिया था। पुलिस ने सावन कुमार, अमित, सुनील और दीपक के बैंक खाते फ्रीज करा दिए हैं, हालांकि इन खातों में ज्यादा रकम नहीं थी।

आरोपियों पर बड़े व्यापारी लगाते थे रुपये, जांच के दायरे में
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह को शहर का एक बड़ा ट्रांसपोर्टर और कई प्रॉपर्टी डीलर चला रहे थे। प्रॉपर्टी को विवादित कर कब्जा करने पर गिरोह को यही लोग पैसे देते थे। पीड़ितों के बयानों और प्राथमिक जांच में कई चीजें सामने आ चुकी हैं।

इस गिरोह के खिलाफ प्राथमिक जांच में पांच मुकदमे निकल कर सामने आए हैं। कई लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, जल्द ही दो मुकदमे और दर्ज किए जाएंगे। गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटा कर उनकी संपत्ति सीज करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी- मानुष पारीक, एसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मंदिर में खूनी खेल! गुरु के अपमान का बदला लेने के लिए चेले ने की हत्या, बाबा हत्याकांड का खुलासा

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल