Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, हुए जोरदार धमाके...दमकल की 32 गाड़ियों ने पाया काबू
नोएडा (उप्र)। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में रविवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 32 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। दुजाना रोड पर स्थित ‘श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट’ से दूर से ही काले धुएं का एक घना गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। दमकल की कुल 32 गाड़ियों की मदद से हमने 6 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, " हमें बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना रोड स्थित 'श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट' में आग लगने की सूचना मिली। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। दमकल की 32 गाड़ियों की मदद से हमने 6 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया।।’’
CFO नोएडा प्रदीप कुमार ने बताया कि 3.35 बजे अग्निशमन सेवा इकाई को आग लगने की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने मौके के लिए 4 दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी हैं। अन्य जनपदों से भी गाड़ियां बुलाई गईं। कुल 32 गाड़ियों की मदद से हमने 6 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। आग को पूर्णत: बुझा लिया गया है। कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Vivekananda Jayanti 2025: सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर किया नमन