कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार सुबह सचेंडी मोड पर कानपुर नेशनल हाईवे पर चकरपुर मंडी के पास गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत हो गई। एलपीजी टैंकर में रिसाव से गैस लीकेज होने लगी। जिससे जाम भी लग गया। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही इंडियन गैस के कर्मचारी भी पहुंचे। राहत व बचाव कार्य जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। करीब छह घंटे से गैस रिसाव को रोकने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने हाईवे के एक लेन को बंद करके वाहनों को सर्विस लेन से निकाल रही है।
घटना की तस्वीरें देखिये...
पुलिस ने आसपास के लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह हादसा छह बजे सचेंडी इलाके में चकरपुर मंडी के पास ओरिएंट रिसॉर्ट के सामने हुआ। टैंकर और पिकअप टक्कर होने के बाद गैस कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगाें से भी अलर्ट रहने के लिए कहा। हादसे के बाद इंडियन ऑयल के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंडियन ऑयल की टीम मौके पर रिसाव बंद करने में जुटी है।
नोट- यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।