जौनपुर में कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंका, मौत

जौनपुर में कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंका, मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नैपुरा गांव निवासी इरफान ने अपने सात वर्षीय मासूम बच्ची सायमा व पांच वर्षीय पुत्र अरमान …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नैपुरा गांव निवासी इरफान ने अपने सात वर्षीय मासूम बच्ची सायमा व पांच वर्षीय पुत्र अरमान को कुएं में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान दिमागी रूप से है और अपनी पत्नी शाहीन बानो एवं दो बच्चों के साथ रहता है। इरफान छलनी बनाने का काम कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। आर्थिक स्थिति खराब होने पर ससुराल वाले भी मदद किया करते थे, लेकिन इधर कुछ दिनों से अब आर्थिक तंगी के कारण इरफान परेशान रहा करता था, जिसके कारण आज दोपहर उसने अपनी बेटे व बेटी को कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: पत्नी की मौत के गम में पति ने ट्रेन से कटकर दी जान