बरेली: कोरोना की आहट से फिर से सजग हुआ शिक्षा विभाग

बरेली: कोरोना की आहट से फिर से सजग हुआ शिक्षा विभाग

बरेली, अमृत विचार। कोविड संक्रमण के प्रदेश में बढ़ते आंकडों को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम गंभीरता से कराए जाएंगे । शासन के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूलों में कोविड बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। बच्चों को संभावित कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए …

बरेली, अमृत विचार। कोविड संक्रमण के प्रदेश में बढ़ते आंकडों को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम गंभीरता से कराए जाएंगे । शासन के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूलों में कोविड बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। बच्चों को संभावित कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

स्कूलों में बच्चों के हाथ ठीक से धुलवाने और सैनिटाइजर का उपयोग नियमित कराने के लिए कहा गया है। विद्यालयों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। हैंडवाश, सैनेटाइज्ड किए जाने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने के निदेश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि यदि विद्यालय में किसी छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी में बुखार, खांसी, जुकाम आदि से संबंधित लक्षण दिखाई दें तो उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ घर में सुरक्षित रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कोविड-19 से बचाव के लिए सभी पात्र विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलवाया जाए। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में सभी स्कूलों को कोविड सुरक्षा से संबंधित निर्देश दे दिया गया है। लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अवकाश के दिन भी बकाया बिल पर काटे कनेक्शन