शाहजहांपुर: बलवाइयों पर पुलिस ने दागी एंटी राइट गन, छोड़े आंसू गैस के गोले

शाहजहांपुर,अमृत विचार। आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर जिले की पुलिस ने शस्त्रों की साफ-सफाई के साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं पुलिस ने जगह-जगह रूट मार्च कर …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर जिले की पुलिस ने शस्त्रों की साफ-सफाई के साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं पुलिस ने जगह-जगह रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया।
विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण के लिए अमल में लाए जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास करया गया। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस कर्मियों को दंगाइयों बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड तथा टीयर स्मोक सेल के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक एस आंनद ने पुलिस कर्मियों के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए। जिसके लिए सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें। दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखें।
ये भी पढ़ें-
बरेली: गेहूं की खड़ी व कटी फसल में लगी आग,12 बीघे में हुआ नुकसान