अयोध्या: नेकी के भंडार से होगा गरीबों का उद्धार, नगर निगम व कुछ पल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से कराया भंडार कक्ष का शुभारंभ

अयोध्या: नेकी के भंडार से होगा गरीबों का उद्धार, नगर निगम व कुछ पल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से कराया भंडार कक्ष का शुभारंभ

अयोध्या। नगर निगम व कुछ पल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक सराहनीय पहल करते हुए नेकी के भंडार कक्ष का शुभारंभ कराया है। रोडवेज स्थित रैन बसेरे के बगल भण्डार कक्ष का उद्घाटन नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया। इस नेकी कक्ष में लोग अपने घरों के अनुपयोगी सामानों को इस भंडार में जमा …

अयोध्या। नगर निगम व कुछ पल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक सराहनीय पहल करते हुए नेकी के भंडार कक्ष का शुभारंभ कराया है। रोडवेज स्थित रैन बसेरे के बगल भण्डार कक्ष का उद्घाटन नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया। इस नेकी कक्ष में लोग अपने घरों के अनुपयोगी सामानों को इस भंडार में जमा कर सकते हैं। जहां से गरीबों व असहाय लोगों को सामान आसानी से मिल जाया करेगा।

विशाल सिंह ने कहा कि समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग मूलभूत सुविधाओं व दैनिक आवश्कताओं से वंचित है। समाज के प्रतिष्ठित वर्ग को इस कार्य में आगे आकर अपनी सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने समाज सेवी संस्था कुछ पल फाउन्डेशन की निदेशक नीलम मध्यान्ह व उनकी टीम को धन्यवाद भी दिया।

नीलम मध्यान्ह ने बताया कि परिसर में पुरुषों-महिलाओं व बच्चों के कपड़े, खिलौने, जूते चप्पल पुस्तकें व अन्य दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं उपलब्ध हैं कोई भी आमजन या जरूरतमन्द व्यक्ति दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी आवश्यकताओं की उपलब्ध वस्तुएं प्राप्त कर सकता है। साथ ही दानदाता वस्तुओं का दान भी कर सकता है। इसके साथ समाज के दिव्यांगजनों को उनके घर तक उनकी आवश्यकताओं की वस्तुओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-बरेली: नगर निगम के खाते से बिना हस्ताक्षर समस्तीपुर में निकाले गए 99 हजार से अधिक रुपए, तीन पर रिपोर्ट