बरेली: 6000 प्रतीक्षारत लाभार्थियों को पहले दिये जाएंगे आवास

बरेली: 6000 प्रतीक्षारत लाभार्थियों को पहले दिये जाएंगे आवास

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास पाने का इंतजार कर रहे छह हजार लाभार्थियों को जल्द आवास मिलेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि वित्तीय वर्ष 2022-23 का अभी तक शासन की ओर से आवास आवंटन का लक्ष्य निर्धारित नहीं है। वर्ष 2017 में आवास प्लस योजना के तहत 13 हजार …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास पाने का इंतजार कर रहे छह हजार लाभार्थियों को जल्द आवास मिलेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि वित्तीय वर्ष 2022-23 का अभी तक शासन की ओर से आवास आवंटन का लक्ष्य निर्धारित नहीं है। वर्ष 2017 में आवास प्लस योजना के तहत 13 हजार लाभार्थी चिन्हित किये गये थे।

जिन्हें आवास दिए जा रहे हैं। वर्ष 2017 में आवास पाने से वंचित रह गए पात्रों का चयन करने के लिए परियोजना निदेशक (पीडी) ने ब्लॉक स्तर पर पंचायत सचिव की टीम बनाई थी। इसमें सत्यापन कार्य कर टीमों ने अपनी आख्या परियोजना निदेशक को सौंपी। इस आधार पर वर्ष 2020-21 में 5500 व 2021-22 में 1500 लाभार्थियों को पहले आवास दिये गये हैं।

वर्ष 2022-23 का लक्ष्य आते ही सबसे पहले शेष छह हजार लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास बनाए जाने के लिए धनराशि दी जाएगी। पीडी तेजवंत सिंह ने बताया कि आवास प्लस योजना के तहत सत्यापन कार्य कराया जा चुका है। इसमें अपात्र नहीं मिले। पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए सत्यापन किया जा रहा है।

किसी भी सूरत में अपात्रों को योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। शासन की ओर से लक्ष्य निर्धारित होते ही लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो पात्रता श्रेणी में आते होंगे। पीडी तेजवंत सिंह ने बताया कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं दिया गया है। आवास दिये जाने के पहले आवेदन करने पर जांच कराई जाती है। उसमें जो लोग अपात्र होते हैं, उन्हें सूची से बाहर कर दिया जाता है। जो भ्रामक खबरें छपी हैं, वे निराधार थीं। सत्यापन में किसी का घोटाला सामने नहीं आया था।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र हनुमान चालीसा मामला : नवनीत राणा को थाने लेकर पहुंची पुलिस, सांसद ने देवेंद्र फडणवीस से मांगी मदद