हरदोई:12 छात्रों द्वारा नेट परीक्षा पास करने पर बधाई दी- नितिन अग्रवाल

हरदोई। राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेद्य नितिन अग्रवाल ने शनिवार को सीएसएन पीजी कालेज हरदोई में नव निर्मित शिक्षण कक्ष का फीताकाट कर लोकापर्ण किया और मॉं सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर मंत्री ने 12 नेट परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं मेडल देकर सम्मानित किया। लोकार्पण अवसर पर …
हरदोई। राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेद्य नितिन अग्रवाल ने शनिवार को सीएसएन पीजी कालेज हरदोई में नव निर्मित शिक्षण कक्ष का फीताकाट कर लोकापर्ण किया और मॉं सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर मंत्री ने 12 नेट परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं मेडल देकर सम्मानित किया।
लोकार्पण अवसर पर मंत्री ने सीएसएन कालेज से एक साथ 12 छात्रों द्वारा नेट परीक्षा पास करने पर बधाई देते हुए कहा नेट की परीक्षा पास करना छात्रों के परिवार एवं जनपद के गौरव की बात है। उन्होने कहा कि कालेज के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
यह भी पढ़ें-हरदोई: अवैध कब्जों की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल और बीट सिपाही होंगे निलंबित- डीएम