रिकॉर्ड रूम से विकास दुबे समेत 9 हजार शस्त्र लाइसेंस की फाइलें गायब, एसआईटी जांच में हुआ खुलासा

लखनऊ। कानपुर में कलेक्ट्रेट के असलहा विभाग में गड़बड़ी मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम से बिकरू कांड के विकास दुबे समेत 9 हजार शस्त्र लाइसेंस की फाइलें गायब हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि एसआईटी मई के पहले …
लखनऊ। कानपुर में कलेक्ट्रेट के असलहा विभाग में गड़बड़ी मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम से बिकरू कांड के विकास दुबे समेत 9 हजार शस्त्र लाइसेंस की फाइलें गायब हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि एसआईटी मई के पहले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपने की तैयारी में है।
दरअसल, कलेक्ट्रेट के असलहा विभाग में लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें आ रही थी। इस पर तत्कालीन जिलाधिकारी कानपुर महानगर आलोक तिवारी ने 2021 में मामले की जांच करने के लिए एसआईटी की संस्तुति कर दी थी। एसपी देव रंजन वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी की कमेटी ने इन गड़बड़ियों पर अपनी जांच शुरू की थी।
एसआईटी से पहले प्रशासन की जांच में भी कुल 40 हजार असलहा लाइसेंस में करीब 4 हजार फाइलें गायब होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब जब एसआईटी की जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है तो यह संख्या नौ हजार के करीब पहुंच गई है। हैरानी की बात यह है कि इसमें बिकरू कांड के कुख्यात विकास दुबे समेत कानपुर देहात से आई 173 असलहा लाइसेंस की फाइलें भी गायब हैं। इसमें पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी कमल रानी वरुण के असलहा की भी फाइलें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर हिंसा: पूर्व जज राकेश कुमार जैन करेंगे एसआईटी जांच की निगरानी