रुद्रपुर: पानी की मोटर फुंकी, जिला अस्पताल में पानी का संकट

रुद्रपुर: पानी की मोटर फुंकी, जिला अस्पताल में पानी का संकट

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में पानी की मोटर फुंक जाने की वजह से वहां पानी का संकट हो गया। वहां भर्ती मरीजों को नित्य कर्म करने आदि कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल के डायलिसिस केंद्र में आए मरीजों को बगैर डायलिसिस कराए ही वापस लौटना पड़ा। जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में पानी की मोटर फुंक जाने की वजह से वहां पानी का संकट हो गया। वहां भर्ती मरीजों को नित्य कर्म करने आदि कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल के डायलिसिस केंद्र में आए मरीजों को बगैर डायलिसिस कराए ही वापस लौटना पड़ा।

जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में गुरुवार की शाम पानी की मोटर फुंक गई। इसके चलते शुक्रवार को पानी के लिए हाहाकार मच गया। जिसकी वजह से अस्पताल कर्मियों के साथ ही वहां भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। डायलिसिस कराने आये मरीजों को वापस कर दिया गया। डायलिसिस केंद्र के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश शर्मा ने पीएमएस डॉ. डीएस पंचाल को मोटर ठीक कराने के लिए गुरुवार को पत्र सौंपा।

पीएमएस ने झाड़ा पल्ला
रुद्रपुर। शुक्रवार की सुबह डायलिसिस कराने आए मरीजों का पानी की किल्लत के कारण डायलिसिस नहीं हो पाया तो वह पानी की व्यवस्था कराने के लिए पीएमएस के पास पहुंचे। जिस पर पीएमएस ने साफ मना करते हुए पानी की व्यवस्था करने से इंकार कर दिया। सुबह की शिफ्ट में डायलिसि कराने के लिए किच्छा से पुष्पा पंत व खलील रहमान, मार्गव, शाहीन, दिनेशपुर से गुरुदयाल सिंह, दिजेन, रुद्रपुर से अनिल गर्ग, मोंटू, विमला व कमला देवी पहुंची थी, लेकिन सभी लोगों को बिना डायलिसिस कराए ही वापस लौटना पड़ा। जबकि शुक्रवार को 30 मरीजों का डायलिसिस नहीं किया जा सका।

डायलिसिस में प्रति मरीज 150 ली. पानी की होती है खपत
रुद्रपुर। डायलिसिस कराने वाले प्रति मरीज पर 150 लीटर पानी की खपत होती है। पानी की टंकी से पानी डायलिसिस केंद्र में लगे आरओ प्लांट में आता है। वहां से साफ होकर पानी डायलिसिस मशीन में जाता है। जिससे मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। क्षेत्रीय प्रबंधक महेश शर्मा ने बताया कि डायलिसिस केंद्र को प्रतिदिन पांच हजार लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है।

टैंकर से आया पानी पर टंकी में नहीं चढ़ सका
रुद्रपुर। डायलिसिस केंद्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने डायलिसिस करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम से टैंकर मंगाया। लेकिन मोटर व पाइप की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी टंकी तक नहीं चढ़ सका और डायलिसिस का कार्य शुरू नहीं हुआ। हालांकि टैंकर आने से अस्पताल में भर्ती परिजनों के साथ ही वहां काम करने वाले लोगों को काफी राहत मिली और वह बर्तनों व डिब्बे में पानी भरकर अपना काम चलाया।

मोटर फुंकने से जिला अस्पताल में पानी की कमी हो गई। वैकल्पिक व्यवस्था की गई। मोटर सही कराने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि शनिवार को सब कुछ दुरुस्त हो जायेगा।
– डॉ. डीएस पंचपाल, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल

ताजा समाचार

रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोल खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें
Bareilly: मस्जिद के गेट पर हत्या...तीन दिन पहले भी हुआ था तौहीद और जाहिद पर हमला
बदायूं: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दो युवक घायल