बरेली: दो मरीजों को 10 पर्चों से दिया गया इलाज, विभाग में खलबली

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में एक अजीब खेल सामने आया है। यहां एक ही नाम के दो मरीजों के 10 पर्चे बनाकर परामर्श दे दिया गया। जब मामले की भनक एडीएसआईसी को लगी तो उन्होंने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोतीराम के नाम से …
अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में एक अजीब खेल सामने आया है। यहां एक ही नाम के दो मरीजों के 10 पर्चे बनाकर परामर्श दे दिया गया। जब मामले की भनक एडीएसआईसी को लगी तो उन्होंने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, अस्पताल प्रबंधन की ओर से मोतीराम के नाम से पांच और पोथी राम के नाम से पांच अलग-अलग पर्चे बनाए गए।
उन्होंने जिला अस्पताल की ओपीडी के सभी डॉक्टरों दिखाकर इलाज लिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब एक पर्चा पांच दिन के लिए मान्य है तो पांच पर्चे क्यों बनाए गए हैं। इस संबंध जिला अस्पताल के एडीएसआईसी डॉ. मेघ सिंह ने बताया कि मामला पुराना है। अस्पताल का पर्चा 15 दिनों के लिए मान्य है। इस प्रकार से पर्चे बनवाना गलत है।
ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर चौराहे पर चला बुलडोजर, 25 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई