बरेली: जंक्शन पर बिखरेगी शहर की पहचान जरी जरदोजी की चमक

बरेली: जंक्शन पर बिखरेगी शहर की पहचान जरी जरदोजी की चमक

अमृत विचार, बरेली। बीते दिनों रेलवे प्रशासन ने “एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश भर के 19 रेलवे स्टेशनों पर स्टाल लगाने की अनुमति दी थी, मगर अब देश के 1000 रेलवे स्टेशनों पर स्टाल लगाने की अनुमति रेलवे देने जा रहा है। मुरादाबाद रेल मण्डल में भी 15 स्टेशनों पर इस …

अमृत विचार, बरेली। बीते दिनों रेलवे प्रशासन ने “एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश भर के 19 रेलवे स्टेशनों पर स्टाल लगाने की अनुमति दी थी, मगर अब देश के 1000 रेलवे स्टेशनों पर स्टाल लगाने की अनुमति रेलवे देने जा रहा है। मुरादाबाद रेल मण्डल में भी 15 स्टेशनों पर इस प्रोजेक्ट के तहत स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमें बरेली जंक्शन भी शामिल है। यहां जरी जरदोजी परिधान देश-दुनिया में मशहूर है, लिहाजा रेल प्रशासन ने स्टेशन पर जरी जरदोजी का स्टाल लगाने का फैसला लिया है।

दरअसल “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट ” के तहत स्टेशन के स्थानीय प्रचलित और प्रख्यात उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिनमें कारीगर उत्पाद , कुम्हार उत्पाद , बुनकर/ हाथ बुनकर उत्पाद , शिल्पकार उत्पाद, स्थानीय आदिवासी उत्पाद आदि के स्टाल लगाए जा रहे हैं। मंडल में फिलहाल मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पीतल से बने बर्तनों और अन्य वस्तुओं के स्टाल से योजना का आंरभ किया गया था। यहां जंक्शन पर जरी जरदोजी का स्टाल के स्टाल लगाने की अनुमति दी जायेगी।

मंडल के अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद जरी कारीगरों से संपर्क किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग के अधिकारी स्टाल लगाने के नियमों के बारे में उन्हें बता रहे हैं। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक स्टेशन पर स्टाल लगाने के लिए स्टेशन अधीक्षक या वाणिज्य निरीक्षक से प्रार्थना पत्र के जरिए संपर्क किया जा सकता है। एक से अधिक प्रार्थना पत्र मिलने पर लाटरी से विक्रेता का चयन होगा। हालांकि, शुरुआत में यह स्टाल केवल 15 दिन के लिए बतौर ट्रायल एक नंबर प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा।

सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद मंडल
रेलवे की तरफ से पारंपरिक शिल्प और लघु उद्यमों के संरक्षण की कोशिश की जा रही है। उनमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए “एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। बरेली समेत मंडल के 15 स्टेशनों पर इसका आरंभ होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिन में हर रोज हो रही 5 से 6 घंटे बिजली कटौती