बरेली: दो दिन में 378 संपत्तियां बेचकर बीडीए ने कमाए 179 करोड़

बरेली: दो दिन में 378 संपत्तियां बेचकर बीडीए ने कमाए 179 करोड़

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने दो दिन में विभिन्न सेक्टरों में भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, फ्लैट बेचकर 179 करोड़ की आय प्राप्त की है। इसमें रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत 378 संपत्तियां शामिल हैं। बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में भूखंड लेने का क्रेज जनता के साथ साथ सरकारी व गैर सरकारी …

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने दो दिन में विभिन्न सेक्टरों में भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, फ्लैट बेचकर 179 करोड़ की आय प्राप्त की है। इसमें रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत 378 संपत्तियां शामिल हैं। बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में भूखंड लेने का क्रेज जनता के साथ साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी बढ़ रहा है।

इसके लिए लगातार आवेदन किए जा रहे हैं। योजना में प्राधिकरण ने छोटे बड़े मध्यम हर श्रेणी के आवासीय और व्यावसायिक भूखंड की व्यवस्था की है। आवासीय प्लाटों के अतिरिक्त पूर्व में रामगंगा नगर आवासीय योजना में सीमा सुरक्षा बल, भारतीय जीवन बीमा निगम, राजश्री टण्डन विश्वविद्यालय को भूमि आवंटित की जा चुकी है। आयकर विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, अर्बन को-आपरेटिव बैंक आदि के द्वारा भूमि आवंटन के लिए आवेदन प्रेषित किए गए हैं, जिनमें प्राधिकरण स्तर पर आवंटन की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: शहजिल के चचेरे भाई की पत्नी बोली- हिजाब का दबाव बना रहे पति