हल्द्वानी: बाप-बेटे से 40 लाख की स्मैक बरामद

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस और एसओजी टीम ने दो मामलों में नशे के कारोबार में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। स्मैक बेच रहे बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में भाई-बहन अपने एक साथी के साथ मिलकर शहर में प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई कर रहे थे। मामले का खुलासा करते हुए …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस और एसओजी टीम ने दो मामलों में नशे के कारोबार में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। स्मैक बेच रहे बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में भाई-बहन अपने एक साथी के साथ मिलकर शहर में प्रतिबंधित इंजेक्शन की सप्लाई कर रहे थे। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी नैनीताल की टीम चेंकिंग के दौरान ग्राम जालिफ नगल मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी गिरीश बाबू (पिता) व राजेश कुमार (पुत्र) को बेलबाबा मंदिर टीपीनगर से 129 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी मोटर साइकिल संख्या यूपी 22 एयू 8398 से स्मैक सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि मिलक रामपुर से कम दामों में स्मैक खरीदकर हल्द्वानी के स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व पहाड़ी इलाकों में ऊंचे दामों में बेचकर मोटा पैसा कमाते थे। वैसे आरोपी खेतीबाड़ी का काम करते हैं और स्मैक मिलक रामपुर से पप्पू नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाते हैं। बरामद स्मैक की कीमत 40 लाख के आस-पास आंकी गई है। टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह, मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या, एसआई विकास रावत, का. त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी, कुन्दन कठायत, भानुप्रताप, धर्मेन्द्र, रवीन्द्र खाती थे।
वहीं, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने टीम के साथ कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ते से तीन आरोपियों को 400 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ पकड़ा। जिसमें नई बस्ती कब्रिस्तानगेट बनभूलपुरा निवासी असद वारसी, लाइन नंबर 7 बंजारन मस्जिद निवासी मो. समीर व नई बस्ती गोपाल मंदिर के पीछे रहने वाली सोनम को गिरफ्तार किया है। सोनम और असद सगे भाई-बहन हैं। आरोपियों ने बताया कि मलिक का बगीचा निवासी लइक उर्फ हलुवा उन्हें इंजेक्शन लाकर देता था।
तीनों मिलकर इंजेक्शन को कब्रिस्तान के आस-पास व सबदर के बगीचे में बेचते थे। पुलिस लइक उर्फ हलुवा की तलाश कर रही है। असद वारसी व समीर पूर्व में भी चोरी और स्मैक तस्करी में जेल जा चुके हैं। दोनों पर चार-चार मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई संजीत राठौड़, का. अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक कुमार, संतोष रानी, सुनीता थीं।