रायबरेली: हिंदू युवा वाहिनी के गौशाला का हुआ उद्घाटन, पदाधिकारी रहे मौजूद

रायबरेली। जिले के विकासखंड सतांव के अंतर्गत शिवमंगल खेड़ा गांव के निकट भव्य गौशाला का निर्माण हिंदू युवा वाहिनी जिला टीम के द्वारा किया गया है। बुधवार को इसका उद्घाटन गोरखनाथ मंदिर समिति के प्रभारी उदय भान सिंह द्वारा किया गया। जिसमें दिल्ली प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक के हिंदू युवा वाहिनी के गीता …
रायबरेली। जिले के विकासखंड सतांव के अंतर्गत शिवमंगल खेड़ा गांव के निकट भव्य गौशाला का निर्माण हिंदू युवा वाहिनी जिला टीम के द्वारा किया गया है। बुधवार को इसका उद्घाटन गोरखनाथ मंदिर समिति के प्रभारी उदय भान सिंह द्वारा किया गया। जिसमें दिल्ली प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक के हिंदू युवा वाहिनी के गीता पदाधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि वैसे तो गांव माताओं के लिए किसी न किसी समिति द्वारा गांवों में गौशालाओं का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। परंतु जिस प्रकार हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर गौ भक्तों के लिए स्वयं का आशियाने का निर्माण करा कर गोरखनाथ मंदिर समिति को दिया है।
इससे प्रतीत होता है कि अब यह मील का पत्थर साबित होगा और मवेशियों को खुले आसमान के नीचे घूमना नहीं पड़ेगा। उनकी देखरेख के लिए गौशालाओं के समिति के पदाधिकारियों के द्वारा देख रहे गोवा सारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें-बहराइच: 18 बीघा जमीन में बनेगी गौशाला, छुट्टा मवेशियों से मिलेगा निजात