रायबरेली: दलित के साथ अमानवीय कृत्य मामले में गरमाई सियासत, आठ आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली: दलित के साथ अमानवीय कृत्य मामले में गरमाई सियासत, आठ आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र में दलित किशोर के साथ अमानवीय कृत्य के मामले में सियासत गरमा गई है। इस बीच राजनेता बयानबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहें है। उधर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। ज्ञात हो कि जगतपुर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक किशोर को बेल्ट से पीटते …

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र में दलित किशोर के साथ अमानवीय कृत्य के मामले में सियासत गरमा गई है। इस बीच राजनेता बयानबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहें है। उधर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

ज्ञात हो कि जगतपुर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक किशोर को बेल्ट से पीटते और उससे तलुए चटवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित किशोर विपुल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। यह खबर जब मीडिया में वायरल हुई तो मामला गरमा गया । धीरे धीरे करके विपक्षी दल के नेता पीड़ित के घर पहुंचने लगे हैं।

सोमवार को कांग्रेस नेता सुशील पासी और भीम आर्मी के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया है। मंगलवार को स्थानीय विधायक डा. मनोज पांडेय पीड़ित परिवार को लेकर सपा मुखिया से मिलें है। इधर जिले में विपक्ष इस मुद्दे को लेकर भाजपा को घेर रहा है। इस बीच पुलिस ने धीरे धीरे करके आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपित फरार है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना ने पुलिस कार्रवाई कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें-बहराइच: पुलिस के हत्थे चढ़े मारपीट कर लूट करने वाले चार आरोपी, गिरफ्तार