बहराइच: 18 बीघा जमीन में बनेगी गौशाला, छुट्टा मवेशियों से मिलेगा निजात

बहराइच। हुजूरपुर विकास खंड के रमवापुर गांव में खलिहान की जमीन पर राजस्व कर्मियों ने कब्जा हटवा दिया है। अब खलिहान की 18 बीघा जमीन में गोशाला का निर्माण होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को छुट्टा मवेशियों से निजात मिल जायेगी। शासन के निर्देशानुसार आवारा पशुओं से किसानों के फसलों को बचाने व लोगों की …
बहराइच। हुजूरपुर विकास खंड के रमवापुर गांव में खलिहान की जमीन पर राजस्व कर्मियों ने कब्जा हटवा दिया है। अब खलिहान की 18 बीघा जमीन में गोशाला का निर्माण होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को छुट्टा मवेशियों से निजात मिल जायेगी।
शासन के निर्देशानुसार आवारा पशुओं से किसानों के फसलों को बचाने व लोगों की परेशानी को देखते हुए गौशाला निर्माण की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ रही है।इसी क्रम में हुजूरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रमवापुर में गौशाला निर्माण के लिए चरागाह की भूमि को चिन्हित किया गया है। जिसपर गौशाला का निर्माण होना है। चरागाह की जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश कुमार पैमाइश करने पहुंचे।
लेखपाल ने चरागाह की 18 बीघा भूमि को पैमाइश कर भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा किए ग्रामीण ननकू पुत्र औतार,छीटू पुत्र श्रीराम तालुकदार पुत्र कल्लू से खाली खाली कराई गई।क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश कुमार ने बताया कि जमीन के कुछ हिस्से पर गांव के ही कुछ लोग खेती कर रहे हैं। जिसको लेकर उनको पहले ही सूचना दे दी गई थी।चरागाह भूमि की पैमाइश कर दी गई है।
अवैध कब्जेदारों ने भूमि को खाली कर दिया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान रामकुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की गौशाला निर्माण के लिए कार्य योजना अभी शुरुआती चरण में है। गांव में गौशाला का निर्माण होना है। उसके लिए जमीन की पैमाइश भी हो गई है।