REET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल

जो अभ्यर्थी राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यह उनके लिए बड़ी खबर है। दरअसल राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आज से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक …
जो अभ्यर्थी राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यह उनके लिए बड़ी खबर है। दरअसल राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आज से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर इस प्रक्रिया के लिए लिंक ओपन कर दिया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवार साइट पर नजर बना कर रखें। रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मई 2022 है। इस भर्ती परीक्षा द्वारा कुल 62 हजार पदों पर भर्ती होगी। जिसमें REET 2022 के तहत लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 46500 पद हैं.। उधर, REET 2021 के तहत लेवल 2 के 15500 पद शामिल किए गए हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक हो सकता है। बता दें रीट 2021 के लेवल 2 परीक्षा रद्द होने के कारण इस साल लेवल 2 परीक्षा के आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। लेकिन REET 2022 के तहत एक पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को 550 रुपये व दोनों पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को 750 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते है।
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिख रहे REET 2022 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। फिर आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन पत्र अच्छे से भरें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें। उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इसे भी पढ़ें-
लविवि ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 20 अप्रैल तक दिया मौका, इन कोर्स के स्टूडेंट होंगे पात्र