बरेली: विद्युत चेकिंग करने गये जेई के साथ अभद्रता, रिपोर्ट

बरेली: विद्युत चेकिंग करने गये जेई के साथ अभद्रता, रिपोर्ट

कैंट, अमृत विचार। कस्बा ठिरिया निजावत खां में डोर टू डोर विद्युत चेकिंग के दौरान कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता व उसके परिजनों ने अवर अभियंता के साथ अभद्रता की सारे हदें पार कर दीं। इस मामले में रविवार को अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने उपभोक्ता के खिलाफ विद्यत चोरी अधिनियम …

कैंट, अमृत विचार। कस्बा ठिरिया निजावत खां में डोर टू डोर विद्युत चेकिंग के दौरान कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता व उसके परिजनों ने अवर अभियंता के साथ अभद्रता की सारे हदें पार कर दीं। इस मामले में रविवार को अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने उपभोक्ता के खिलाफ विद्यत चोरी अधिनियम समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली ।

अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वह टीम के साथ ठिरिया निजावत खां में डोर टू डोर घरों में मीटर आदि चेकिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उपभोक्ता मुकद्दर अली खान पुत्र सुक्खन खा के घर पहुंचे तो यहां जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उपभोक्ता मीटर में आने वाली इनपुट केबिल मे कट लगाकर बिजली की चोरी कर रहा था।

उनके मुताबिक जैसे ही टीम ने वीडियोग्राफी कराना शुरु कराई तो उपभोक्ता का भाई मुकर्रम अली मौके पर पहुंचा और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर अभद्रता की। टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। तत्काल ही घटनाक्रम की जानकारी डायल 112 पर दी। वहीं, रविवार को पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: टिकट की धनराशि जेब में रखने वाले चालक और परिचालक निलंबित