हल्द्वानी: अपराध और ट्रैफिक जाम से निपटने को एसपी सिटी ने लगाई चौकी प्रभारियों की क्लास

हल्द्वानी,अमृत विचार। बढ़ते अपराध और यातायात संचालन में कोताही बरतने पर एसपी सिटी हरबंस ने नाराजगी जताई। उन्होंने रविवार को चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिए। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद भी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने अचानक चौकी प्रभारियों की मीटिंग बुला ली। उन्होंने चौकी प्रभारियों से कहा कि वह …
हल्द्वानी,अमृत विचार। बढ़ते अपराध और यातायात संचालन में कोताही बरतने पर एसपी सिटी हरबंस ने नाराजगी जताई। उन्होंने रविवार को चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर अहम दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद भी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने अचानक चौकी प्रभारियों की मीटिंग बुला ली। उन्होंने चौकी प्रभारियों से कहा कि वह अपने-अपने चौकी क्षेत्र में रात की गश्त बढ़ाएं, ताकि चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके।

इसके अलावा पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखेंगे। वीकेंड के दौरान निर्धारित किए गए रूट डाइवर्जन का शत-प्रतिशत पालन कराएंगे। सभी प्रभारी अपने–अपने चौकी क्षेत्र के हाईवे तथा अन्य मार्गों पर पड़ने वाले मुख्य चौराहों व हैवी ट्रैफिक स्पॉट पर खुद मौजूद रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जाम न लगे। अंत में उन्होंने कहाकि शहर में सभी हाईवे सिटी पेट्रोल कार किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने तथा उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त पर रहेंगी।