मुरादाबाद : अब डाकघर में पैसे ले जाने की जरूरत नहीं, शुरू हुई कैशलेस भुगतान की सुविधा

मुरादाबाद : अब डाकघर में पैसे ले जाने की जरूरत नहीं, शुरू हुई कैशलेस भुगतान की सुविधा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्य डाकघर मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा में कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। अब डाक घर में डाक टिकट खरीदने, पालिसी की किस्त और खाते में रुपये जमा करने के लिए रुपये लेकर जाने की बजाय ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। अब तक डाक टिकट खरीदने, स्पीड पोस्ट, पार्सल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्य डाकघर मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा में कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। अब डाक घर में डाक टिकट खरीदने, पालिसी की किस्त और खाते में रुपये जमा करने के लिए रुपये लेकर जाने की बजाय ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। अब तक डाक टिकट खरीदने, स्पीड पोस्ट, पार्सल करने आदि के लिए नकदी देनी पड़ती थी।

डाक विभाग की पोस्ट इंडिया पेमेंट बैंक की सेवा भी चल रही है। इसका एटीएम कार्ड भी है। इस कार्ड को स्वैप कर अन्य जगह भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है, मगर इससे डाकघर में भुगतान करने की कोई सुविधा नहीं हैं।

प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद वीर सिंह का कहना है कि ऑनलाइन भुगतान में प्रधान डाकघर के सभी काउंटर पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे कोई भी उपभोक्ता अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर डाक टिकट खरीदने से लेकर अन्य सभी प्रकार के भुगतान कर सकता है। कैशलेस भुगतान के लिए कोई अतिरिक्त राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इसकी सफलता के बाद क्यूआर कोड सभी डाकघर में लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक से लूटा मोबाइल, पीड़ित ने दी तहरीर

ताजा समाचार