हरदोई: आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ब्लॉकों पर लगाए जाएंगे स्वास्थ्य मेले

हरदोई। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान 18 से 23 अप्रैल तक ब्लॉकों पर बारी-बारी से स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी,युवा कार्यक्रम, खेल-कूद के आयोजन होगा। सरकारी महकमें के स्टाल लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया है कि 18 से 23 अप्रैल तक हर ब्लाक पर सीएचसी व पीएचसी …
हरदोई। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान 18 से 23 अप्रैल तक ब्लॉकों पर बारी-बारी से स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी,युवा कार्यक्रम, खेल-कूद के आयोजन होगा। सरकारी महकमें के स्टाल लगाए जाएंगे।
सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया है कि 18 से 23 अप्रैल तक हर ब्लाक पर सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष चिकित्सा,शिक्षा, ग्रामीण शहरी विकास, दिव्यांग कल्याण, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार और आयुष्मान भारत के स्टाल लगाए जाएंगे।
मेले के दौरान सरकार की योजनाओं के बारे लोगों को बताते हुए उन्हें उन योजनाओं के फायदे गिनाए जाएंगे। कौन सी योजना किन लोगों के लिए है,उसकी जानकारी कहां और कैसी मिलेगी,इन सब बातों की जानकारी दी जाएगी। सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया है कि चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमें को मेला आयोजन का नोडल बनाया गया है। ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा हासिल करें, इसका खास ख्याल रखा जाएगा।
बनाएं जाएंगे गोल्डन कार्ड
ब्लॉकों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिनसे ज़रूरतमन्द सरकार की इस योजना का पूरा फायदा उठा सके।सीएमओ ने बताया है कि इस दौरान सरकारी कर्मचारियों को सरकार की नि: शुल्क बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी।
आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान 20 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले की धूम होगी। इस दिन आधा दर्जन ब्लाकों पर मेलों का आयोजन होगा। जिनमें हरियावां, टड़ियावां, हरपालपुर, साण्डी बिलग्राम और भरावन ब्लाक पर लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाया जाएगा।
- 18 अप्रैल – बावन सीएचसी
- 19 अप्रैल – अहिरोरी, मल्लावां,माधौगंज
- 20 अप्रैल- हरियावां, टड़ियावां, हरपालपुर,साण्डी, बिलग्राम व भरावन
- 21 अप्रैल- सुरसा, पिहानी व बेहंदर
- 22 अप्रैल -सण्डीला व कोथावां
- 23 अप्रैल- भरखनी, शाहाबाद,टोंडरपुर व कछौना
सीएमओ डॉ.ओपी तिवारी ने बताया है कि 18 से 23 अप्रैल तक लगने वाले स्वास्थ्य मेले का उदघाटन माननीय करेंगे। साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उसे जन-जन तक पहुंचाने के बारे में बताएंगे।
पढ़ें- अयोध्या: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18-23 ब्लॉकों में लगेंगे विशेष स्वास्थ्य मेले