बरेली: इंस्टाग्राम पर हुई कैमरे की डील, न कोरियर आया और न पैसा वापस मिला

बरेली, अमृत विचार। साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन सैकड़ों लोग साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के झांसे में आ जाते हैं। बरेली में भी एक और साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्र से साइबर ठग ने कैमरा दिलाने के नाम पर 20 हजार …
बरेली, अमृत विचार। साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन सैकड़ों लोग साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के झांसे में आ जाते हैं। बरेली में भी एक और साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्र से साइबर ठग ने कैमरा दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। झांसा दिया कि कोरियर से उसका कैमरा उसके पास पहुंच जाएगा। मगर न तो कोरियर आया और न ही उसका पैसा वापस मिला। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी डील
दरअसल, मामला बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मझगंवा गांव का है। यहां के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका भाई भानु प्रताप बरेली कॉलेज से डिजिटल फोटाग्राफी का कोर्स कर रहा है। जिसके लिए उसे एक कैमरे की जरूरत थी। कैमरे के लिए उसने घर से 20 हजार रुपए लिए। पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम के माध्यम से उसे झारखंड का एक बब्लू नाम का आदमी मिला। जिसमे कैमरा कोरियर करने की बात कही। एक दो दिन बाद उसने भानू से कैमरा कोरियर करने की बात कही और करीब 20 हजार रुपए मांगे। इस पर भानू ने उसे करीब 19270 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी न तो कैमरा आया और न ही रकम वापस मिली।
अगले महीनें है वीडियोग्राफी की बुकिंग
नरेंद्र ने बताया कि अगले महीनें भानू की वीडियो की कुछ बुकिंग भी है। मगर अब न तो उनके पास कैमरा है और न ही दूसरा कैमरा खरीदने के लिए धनराशि। पीड़ित ने मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में साइबर सेल जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: जंक्शन पर सोते यात्रियों के चुराए मोबाइल और पर्स, रंगे हाथों पकड़े गए, रिपोर्ट दर्ज