अयोध्या: जिले के 648 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू 

अयोध्या: जिले के 648 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू 
बेसिक शिक्षा परिषद के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट करते बीएसए संतोष कुमार राय

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के 648 परिषदीय, प्राथमिक, कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का संचालन करने वाले कुल 648 अध्यापकों का भवदीय पब्लिक स्कूल में विद्या शक्ति फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण शुरू हुआ। शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, विद्या शक्ति फाउंडेशन के ग्लोबल कन्वीनर डॉ. शिवा सुब्रमण्यम और नागराजन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्या शक्ति फाउंडेशन के द्वारा किया गया। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सभी शिक्षकों से स्मार्ट क्लास के नियमित संचालन और बच्चों के प्रतिदिन स्मार्ट क्लास से सीखने की दिनचर्या बनाने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देशित किया। विद्या शक्ति फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नागराजन ने सभी शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को रोचक, सरल और सहज ढंग से सीखने संबंधी परिणाम को प्राप्त करने की जानकारी दी। 

प्रशिक्षक नागराजन ने बताया कि फेट सिमुलेशन के द्वारा वर्चुअल लैब के माध्यम से बच्चे स्वयं प्रयोग करते हुए गतिविधियों के माध्यम से आसानी से लर्निंग आउटकम को आनंददायक ढंग से प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रत्येक विद्यालय के सभी बच्चों को स्मार्ट क्लास के द्वारा रोचक ढंग से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनिवार्य रूप से शिक्षण कार्य कराया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा शैलेन्द्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर अमित कुमार श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी मया राजेश सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण आदर्श सिंह, जिला समन्वयक अंकुर सिंह, एसआरजी डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी, मनीष रस्तोगी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी, जनवरी 2026 में होगी प्री बोर्ड परीक्षा