भाजपा अध्यक्ष चुने जाने में देरी को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, अमित शाह ने सपा को बताया ‘परिवारवादी’ पार्टी 

भाजपा अध्यक्ष चुने जाने में देरी को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, अमित शाह ने सपा को बताया ‘परिवारवादी’ पार्टी 

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को लोकसभा में तंज कसते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा अब तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई है। इस पर, गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि निर्णय लेने में देरी हो रही है क्योंकि उनकी पार्टी परिवारवादी नहीं है। सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अखिलेश ने सवाल किया कि भाजपा यह निर्णय नहीं ले सकी है कि उसका अगला अध्यक्ष कौन होगा? 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।’’ इस पर, शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है और इसलिए इसे अपने नेतृत्व को चुनने में समय लग रहा है, जबकि कई पार्टियों में यह पहले से तय रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश जी ने बहुत हंसते-हंसते कहा है और वह इसका जवाब हंसते-हंसते ही देंगे।’’ 

उन्होंने विपक्षी दलों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ये सामने जितनी पार्टियां हैं उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार के ही पांच लोगों को चुनना होता है। जबकि (भाजपा में) 12-13 करोड़ सदस्य प्रक्रिया से (अध्यक्ष) चुनते हैं इसलिए देर लगती है। आपके यहां जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं कह देता हूं...अभी 25 साल तक आप अध्यक्ष हो...नहीं बदल सकता...।’’ इस पर अखिलेश ने कहा, ‘‘अध्यक्ष महोदय जो बात निकल कर आई है उसे मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं। जो बात सोशल मीडिया या अन्य जगह गुपचुप तरीके से हो रही है...कहीं ऐसा तो नहीं था कि अभी कुछ दिन पहले जो यात्रा हुई है वह कहीं 75 वर्ष के एक्सटेंशन वाली यात्रा तो नहीं थी? 

सपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय की हालिया यात्रा की ओर इशारा करते हुए यह कहा। अखिलेश ने कहा, ‘‘यह जो विधेयक लाया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुकाबला चल रहा है...जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है अब तक।’’ 

ये भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill : अखिलेश ने यूपी सरकार पर कसा तंज, कहा- 'योगी जी 30 की गिनती में उलझे हुए हैं, जैसे तीस मार खां हैं'

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा