महोबा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

महोबा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

महोबा, अमृत विचार। चरखारी गुढा मार्ग में गुढा गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठे उसके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामा को जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डाॅक्टरों ने उन्हें मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में मामा की मौत हो गई। मामा-भांजे की मौत के बाद मृतकों के परिवार में गमगीन माहौल बना हुआ है। 

श्रीनगर थाना के ग्राम बिलखी निवासी चंदन सिंह 62 पुत्र कढोरी लाल थाना राठ के ग्राम जड़ाखर अपने भांजे घनश्याम 28 पुत्र बहादुर के साथ बाइक से कोतवाली चरखारी के ग्राम गुढा जा रहे थे। गुढा गांव से करीब आधा किलो मीटर पहले गांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। थोड़ी देर बाद घनश्याम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल चंदन सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत में सुधार होता देखकर उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन जिला मुख्यालय से चंद किलों मीटर दूर निकलने के बाद उसकी रास्ते में मौत हो गई। 

पुलिस ने दोनो शवों काे पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। उधर, मामा भांजे की दुर्घटना में हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा...