Kanpur में नवीं के छात्र की पिटाई: व्हाट्पएप पर स्टेटस लगाने व कमेंट करने पर भड़के सहपाठी, धारदार हथियार से पीटा
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके के एक कॉलेज में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने और कमेंट करने के विवाद में नवीं के छात्र को सहपाठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। आरोप है, कि उसके सिर पर धारदार हाथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्र धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सनिगवां के कांशीराम कॉलोनी फेस टू निवासी संतोष मिश्रा ई रिक्शा चालक हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा हर्षित मिश्रा कृष्णा नगर स्थित श्री नागर जी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है। हर्षित ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था। जिसमें चकेरी निवासी आरोपी सहपाठी ने कुछ कमेंट कर दिया था। जिस पर दोनों में विवाद हो गया था और बोलचाल बंद हो गई थी। हर्षित ने बताया कि बीती 22 मार्च की सुबह साढ़े ग्यारह बजे वे पेपर देकर स्कूल से बाहर निकले।
तभी आरोपी छात्र अपने चार साथियों के साथ आया और उसी विवाद होकर मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ ही सिर पर किसी धारदार हाथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे हर्षित लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। वहीं आरोपी छात्र धमकाते हुए अपने साथियों के साथ भाग निकला। इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर आरोपी छात्र समेत उसके चार अज्ञात साथियों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया है।