कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...

फोन आने पर सुबह घर से निकला, तीन घंटे बाद मिली सूचना   

कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में शादी से 14 दिन पहले घर से 200 मीटर की दूरी पर पेड़ से एक वीडियो जर्नलिस्ट का शव लटका मिला। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया। 

इसके बाद तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने परिजनों को पेड़ से युवक के लटकने की सूचना दी। जिस पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। परिजनों ने हत्या कर फांसी का रूप देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शरू कर दी है।  

तिवारीपुर निवासी रमाशंकर शुक्ला दूध व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि परिवार में पत्नी सुनीता, बड़ा बेटा हर्षित शुक्ला, छोटा शिवम उर्फ टिंकू व बेटी वंदना है। पिता के अनुसार 25 वर्षीय हर्षित एक यूट्यूब चैनल में वीडियो जर्नलिस्ट पद पर कार्यरत था। बताया कि कुछ समय पहले हर्षित की शादी सचेंडी थानाक्षेत्र के सुरार गांव निवासी युवती के साथ तय हुई थी। 

16 अप्रैल को उसकी बरात जानी थी, जिसकी घर में तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारी और दोस्तों में उसके शादी के कार्ड बंट चुके हैं। बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे हर्षित के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर में मोबाइल रख कर बिना बताए निकल गया। सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने घर से 200 मीटर दूर बंबी के पास स्थित पेड़ पर उसके फांसी पर लटके होने की सूचना परिजनों को दी। 

जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर पूछताछ की। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलावकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए। परिजन मौके पर पहुंच गए और हत्या का गंभीर आरोप लगाया। 

बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा के अनुसार प्रथम दृष्टता युवक ने आत्महत्या की है। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, मामले की जांच की जा रही है। वहीं कुछ परिजनों ने दबी जुबां बताया कि उसके पास अच्छी खासी खेती थी। इसको लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। उन लोगों पर इस घटना के बाद पूरा शक जताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा...